Jhansi
झांसी : न्यू इंडिया फाउंडेशन एजुकेशन पाटनर स्कूल में मनाया गया मदर्स डे
झांसी : विश्व मदर्स डे इस वर्ष 12 मई को हिंदुस्तान सहित सारे विश्व में मातृत्व भावपूर्ण मनाया जाता है इसी उपलक्ष में मदर्स डे की पूर्व संध्या पर सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन के एजुकेशन पार्टनर विद्यालय अनेकांत अकैडमी रानीपुर तथा आर एस पब्लिक स्कूल समथर जिला झांसी में धूमधाम से मदर्स डे मनाया गया
अनेकांत अकैडमी रानीपुर तथा आर एस पब्लिक स्कूल समथर जिला झांसी में विद्यार्थियों की माताओं को सम्मान पूर्वक आमंत्रित करके उनका सम्मान व स्वागत किया गया माताओं के बेटो ने चरण धोकर चरणामृत आचमन किया अपने हाथ से बनाए हुए मदर्स डे कार्ड उनको भेंट किए माल्यार्पण किया आरती उतारी मां की उन्हें अपने जेब खर्च से बचा कर सामर्थ अनुसार उपहार भी दिए इस प्रकार विद्यार्थियों ने अपनी माताओं का सम्मान किया मातृत्व के लिए लालन पालन के लिए उन्हें धन्यवाद किया
माताओं ने भी विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ नाच गाना करके बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया इस प्रकार मदर्स डे पर बच्चों और माताओं के बीच मातृत्व प्रेम भरपूर देखने को मिला कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक समिति तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे समारोह के अंत में माताओं ने विद्यालय को धन्यवाद किया फल स्वरूप विद्यालय में भी माताओं को सप्रेम भेंट देते हुए सम्मान सहित विदा किया अंत में न्यू इंडिया फाऊंडेशन के प्रेसिडेंट मिथिलेश बाजपेई ने अपने एजुकेशन पार्टनर स्कूल्स कि शिक्षक गण विद्यार्थियों एवं विद्यालय प्रबंधक समिति का धन्यवाद किया