Uncategorized
टांटियांनगर अग्निकांड पीड़ितों की मदद को आगे आया घर सुलतानपुर फाउंडेशन
सुल्तानपुर
बीते 11 मई टांटियांनगर में गर्मी के कारण लगी आग से झुलसे सात परिवार , जिनके घर कुछ भी नही बचा था , आग का पता चलने पर घर सुलतानपुर फाउंडेशन टीम 12 मई को सुबह राहत सामग्री लेकर पहुची जिसमे आटा , दाल , चावल , सब्जी , मसाला , तेल , चाय , चीनी सहित बर्तन व कपड़े थे , टीम ने राहत सामग्री अग्निकांड में जले सभी घरों को बाटी ।
संस्था प्रवक्ता हिमाँशू श्रीवस्तव ने बताया कि अभी तक 2018 में अग्निकांड से जले 129 घरों की मदद की जा चुकी है जिसमे मुसाफिरखाना के 90 घर , अजीतपुर कादीपुर के 28 घर शामिल है । घर सुलतानपुर फाउंडेशन की तरफ से टांटिया नगर में शिवप्रसाद वर्मा , प्रह्लाद गुप्ता , शिवाकांत , अनुराग , नीरज , संदीप , अनुज मौजूद रहे