टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल हिस्ट्रीशीटर,शराब माफिया थाना गंज क्षेत्र में गिरफ्तार
रामपुर।पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शातिर किस्म का टाॅप-10 अपराधियों में शामिल हिस्ट्रीशीटर,शराब माफिया अभियुक्त राजा उर्फ यमन को थाना गंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में हिस्ट्रीशीटर,टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा सीओ सिटी विद्याकिशोर के कुशल नेतृत्व में थाना गंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर जौहर पुलिया से ग्राम बगी को नहर को जाने वाले रास्ते पर प्राईमरी स्कूल के पास से शराब माफिया,थाना गंज का हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसके कब्जे से 20 लीटर शराब और शराब बनाने का सामान बरामद हुआ तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया।गिरफ्तार अभियुक्त राजा उर्फ यमन पुत्र बाबर निवासी ग्राम बगी थाना गंज, रामपुर। हिस्ट्रीशीटर नम्बर-179ए है जिसके विरूद्ध तीन दर्जन से ज़्यादा पहले से मुक़दमे दर्ज हैं जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0-233/20 धारा 272 भादवि व धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम राजा उर्फ यमन व जुबैर उर्फ मुन्ना पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।