उपनिदेशक कृषि व जिला कृषि अधिकारी भी रहे शामिल
कोतवाली में भी पहुंचकर डीएम व एसपी खीरी ने किया निरीक्षण
पलिया व बिजुआ में टिड्डी दल के हमले की सूचना पर डीएम व एसपी क्षेत्र का मौका मुआयना किया
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
पलियाकलां-खीरी (धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) पलिया व बिजुआ में टिड्डी दल की दस्तक की सूचना पर डीएम शैलेंद्र सिंह एसपी पूनम कृषि अधिकारियों के साथ क्षेत्र में पहुंची और मुआयना किया। इस दौरान अधिकारियों ने कोतवाली परिसर का भी निरीक्षण किया।बुधवार को जैसे ही जिले के विभिन्न इलाकों में टिड्डियों के दल आने की दस्तक डीएम शैलेंद्र सिंह,एसपी पूनम, उप निर्देशक कृषि टी.एम त्रिपाठी व जिला कृषि अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह आदि बिजुआ,भीरा होते हुए टिड्डियों के दल के पीछे पीछे पलिया आ पहुंचे।आगे-आगे टिड्डियों का दल और उसके पीछे अधिकारियों का दल चल रहा था। डीएम शैलेंद्र सिंह ने कृषि अधिकारियों से कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्र में पूरी तरह मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित किया।