Uncategorized
टीपीनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी आईपीएल पर सट्ट लगाने वाले गिरफ्तार, सामान बरामद
मेरठ।थाना।टीपीनगर पुलिस सूचना मिली के सुभारती के सामने गोपाल विहार से आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया पकड़े गए आरोपी 1- मुकेश यादव पुत्र धर्मपाल निवासी गुलावटी निकट बिजलीघर जनपद बुलन्दशहर। 2- कृष्ण यादव पुत्र रामअवतार यादव निवासी कैथाला गुलावटी जनपद बुलन्दशहर। 3- रोहित पुत्र रामवीर निवासी कैथाला गुलावटी जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाईल सैमसंग छोटे( एक छेटा,एक बङा) आरोपी कृष्ण यादव के कब्जे से एक मोबाईल जे-7 सैमसंग व एक लेपटाप व एक एलईङी सेट टाप बाक्स आरोपी रोहित के कब्जे से दो मोबाईल जे-7 प्राईम बरामद किये गये। थाना हाजा पर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद सामान-
1- 11 मोबाईल।
2- 01 एलईङी।
3- 01 लेपटाप।
4- 4500 रूपये नगद। थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा बेरीपुरा से अभियुक्त 1 राजीव पुत्र रामलाल नि0 गली न07 भगवतपुरा मेरठ। 2- दीपक पुत्र प्रेमचन्द नि0 4 सी शत्ब्दी नगर निकट शिव मन्दिर थाना परतापुर
मेरठ। 3- जगदीश पुत्र जवाहरलाल नि0 जगन्नाथपुरी थाना टीपीनगर मेरठ को हारजीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त राजीव के कब्जे से एक सट्टा पर्चा,मोबाईल की-पैङ व 2,000 रूपये नगद, अभियुक्त दीपक के कब्जे से एक मोबाईल जे-2 व 1150 रूपये व अभियुक्त जगदीश के कब्जे से 50 रूपये नगद बरामद किये गये। थाना हाजा पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आश्यक कार्यवाही की जा रही है।