टैंकर चालकों ने किया हड़ताल, वेतन बढाने की माँग

 

तीन माह पहले इलेक्ट्रानिक लाक लगाए जाने से चल रहे हैं नाराज

बैतालपुर (देवरिया)। भारत पेट्रोलियम आयल डिपो से जुड़े ट्रांस्पोर्टरों के चालक वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए। तीन दिनो से डिपो प्रबंधक से काम छोड़ने की धमकी दे रहे चालकों ने बृहस्पतिवार से टैंकरों में डीजल व पेट्रोल भरने से इन्कार कर दिया। जिसके चलते सप्लाई प्रभावित हो गई है। बतादें कि तीन माह पहले इलेक्ट्रानिक लाक लगाए जाने का भी चालको ने विरोध कर तीन महिने का अल्टीमेटम दिया था।
बतादें कि बैतालपुर तीन आयल डिपो कम्पनियां स्थापित हैं। जहां बिहार आंशिक, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बलियां, आजमगढ़, बस्ती, संतकबीर नगर व मऊ जिले में कम्पनी के पेट्रोल पम्पो पर सप्लाई होती है। मंगलवार और बुधवार को डिपो पहुंचे कुछ चालकों ने डिपो की ओर से टैंकरों में तेल के बाद लगाये जा रहे अण्डरपास लाक को न लगाने और वेतन बढ़ाने की माँग को लेकर चेतावनी दी थी कि अगर जल्द हमारी माँगे पूरी नही हुई थी तो हम सभी चालक हड़ताल कर देंगे। बृहस्पतिवार को अपनी माँगो को लेकर इन्होने खुब ड्रामेबाजी की। दो गुटों में बंटे चालको का एक गुट जब तेल भरने जाता तो विरोधी गुट के चालकों ने उनके साथ बदतमीजी के साथ पेश आए। जिस पर डिपो प्रशासन ने जिला प्रशासन को लिखीत सूचना देकर कार्रवाई की माँग की गयी। डिपो प्रबंधक बृजेश यादव ने कहा कि भारत पेट्रोलियम की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक लाक लगाने से काफी हद तक तेल चोरी रुक गई है। इसके चलते चालकों को परेशानी होने लगी है। प्रशासन से मदद मांगी गई है। जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा।