Uncategorized
ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से पल्सर सवार युवक की मौत।
सुरेरी(जौनपुर) 17 मई। रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास आज सुबह 10 बजे जौनपुर से मिर्जापुर की तरफ जा रही खाली ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से पल्सर सवार सोनू उर्फ निमेश यादव उम्र लगभग 22 वर्ष ग्राम हरीपुर थाना बरसठी जौनपुर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयीं। दुर्घटना कर भाग रही ट्रक को पुलिस ने पीछा कर पचवल गांव के पास से चालक सहित गिरफ्तार कर अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया जाता हैं कि सोनू उर्फ निमेश यादव पुत्र दयाशंकर यादव 22 वर्ष अपने मित्र की पल्सर मोटर साईकिल MH 03 AU 5131 से भदोही की तरफ जा रहे थे कि उसी दिशा में जा रही खाली ट्रक UP 85 BT 2063 ने. पीछे से धक्का मार दिया जिससे मोटर साईकिल सवार सोनू ट्रक की चपेट में आ गये,जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयीं।दुर्घटना की सूचना पर रामपुर थाने के एस आई सुरेंद्र कुमार दूबे ने भाग रही ट्रक का पीछा कर पचवल के पास से ट्रक को चालक सहित गिरफ्तार कर लिया।शव को पोस्टमार्डम हेतु भेज दिया गया है।
काफी खोजबीन करने के पश्चात मृतक का नाम व पता चल पाया है।