ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, फ़र्ज़ी आई आर एस समेत पत्रकार गिरफ्तार

इटावा(मनोजकुमार)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा लोगों को नौकरी आदि का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 01 फर्जी आई0आर0एस अधिकारी सहित कुल 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ये लोगो विगत कुछ समय से आम जनता को नौकरी आदि का झांसा देकर पैसे ठगने का काम करते है। पकड़े गए लोगों से गाडी व उपायुक्त विजिजेंस अधिकारी का फर्जी आई0डी0 कार्ड, फैक्ट्री मेड रायफल, विभिन्न न्यूज चैनल की माइक आई बरामद की गई। पुलिस द्वारा मनीष कुमार पुत्र रामप्रकाश नि0जिगसौरा थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा।(फर्जी विजिलेंस अधि0), योगेश कुमार पुत्र सतीश कुमार नि0 कस्बा धनौरा थाना मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा, बलवन्त कुमार खरवार पुत्र मदन खरवार नि0 तरैथा थाना भभुआ रामगढ बिहार, रामकुमार पुत्र छोटेलाल नि0 बीलमपुर थाना इकदिल इटावा। (पत्रकार), सौरभ चैहान पुत्र देवेन्द्र चैहान नि0 विकास कालोनी पक्का बाग थाना इकदिल इटावा।(पत्रकार)। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी, बी0के0 सिंह प्रभारी सर्विलास मय टीम, भूपेन्द्र सिंह राठी, थाना प्रभारी सिविल लाइन, सुुबोध सहाय, उ0नि0 श्री सन्त कुमार शामिल रहे।