Uncategorized
डग्गामार बसो की पकड़ क्यों नही*
अम्बेडकर नगर से लखनऊ के लिए डग्गामार बसों की भरमार परिवहन के जिम्मेदार अधिकारी की निगाहें उनपर नही आखिर क्यों कल सुबह इल्तिफातगंज की तरफ़ से लखनऊ के लिए जाने वाली बस इसका उदाहरण है।बस नम्बर u p-51at0504तीन फीट खाई में जा गिरी लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुँचा ?अम्बेडकर नगर से लखनऊ के लिए चलने वाले डग्गामार बसों को कोई नही पूछता है। क्योंकि चलने के मोटी रकम जो देते है। सरकार को टैक्स का चूना लगा रहेहैं ।ए आर टी ओ महोदय को ऐसी बसें शायद दिखाई नही देती है।आलम ऐ है।खबर सुनने बाद कार्यवाही नही होती है।देखना हैकि कुभकर्णी नींद कब खुलती है।
ब्यूरो -अशुमालि कान्त चतुर्वेदी