डायल 112 का सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे मझिला थाना को किया गया सील

शाहाबाद/मझिला ( अनुराग गुप्ता ) । हरदोई जिले के टोडरपुर ब्लाक के मझिला थाना क्षेत्र के डायल 112 के एक सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे मझिला थाना को सील कर दिया गया है। मझिला थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही 19 जून को शाहाबाद सीएचसी पर इलाज कराने हेतु आया था।

मामूली बीमारी होने के कारण उसको आवश्यक दवाई दे दी गई । उसके बाद पुनः सिपाही सीएचसी पर आया और गले में हल्के से दर्द की बात कही। उसके बाद उसकी सेंपलिंग कराई गई। सैंपलिंग में उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजटिव आई है । रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरी मझिला थाना को लिए सील कर दिया गया है। मझिला थाना में हड़कंप मचा हुआ है। सीओ उमाशंकर सिंह ने बताया कि सभी पुलिस के जवानों को चठिया पद्धति विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा ।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आकर सभी जवानों की सैंपलिंग की है। जब तक पुलिस के जवानों का सैंपल नहीं आता है, तब तक सभी जवान कोरेंटिन रहेंगे। पूरा थाना सील कर दिया गया हैं।