रामपुर । जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कोसी सहित अन्य नदियों में अवैध खनन पर लगातार सख्ती के साथ निगरानी बनाये रखने के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी नियमित रूप से औचक छापेमारी करके यह सुनिश्चित करें कि नदी क्षेत्र में किसी भी रूप में अवैध खनन नहीं होना चाहिए।
राजस्व वादों के निस्तारण के संबंध में भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे के साथ ही अन्य भूमि विवादों में सख़्ती बरतें तथा अवैध कब्जेधारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस दौरान डीएफओ ए के कश्यप,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी,अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह सहित उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।