डीएम ने कोरोना वार्ड का किया औचक निरीक्षण,

डीएम ने कोरोना वार्ड का किया औचक निरीक्षण,
महोबा, 7 मार्च 2020- जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने शुक्रवार की देर शाम जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के प्रसार से बचाव हेतु बनाये गए नए वार्ड का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सीएमएस डॉ आर पी मिश्रा को कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनपदवासियों को इस वायरस के संक्रमण से बचाव करने की जानकारी देते हुए कहा कि सभी जन अपने परिवेश को साफ-सुथरा रखें,हाथ साफ रखें,मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें,नियमित रूप से बुखार की जांच करें,भीड़-भाड़ बाली जगहों पर जाने से बचें एवं गंदे हाथों से चेहरा,आंख ,नाक आदि न छुएं।उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना संक्रमण से सिर्फ बचाव ही इलाज है इसलिए ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें।खुद सुरक्षित रहें और परिवेश को भी सुरक्षित रखें।उन्होंने कहा कि फ्लू एवं सर्दी-जुकाम आदि लक्षण होने पर तुरंत जिला अस्पताल में सम्पर्क करें।

भगवती प्रसाद सोनी जनपद महोबा बुंदेलखंड