डीएम ने कोविड19 अस्पतालों का किया निरीक्षण

 

200 बेड का अग्रिम व्यवस्था बनाने का दिया निर्देश

देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर कोविड-19 के एल वन हॉस्पिटल सेंट्रल एकाडमी एवं जिला चिकित्सालय अंतर्गत महिला मैटरनिटी विंग को कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने को लेकर निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए ।
सेंट्रल एकेडमी में भर्ती मरीज से फोन पर बात कर खाने पीने की व्यवस्था चिकित्सा ईलाज साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी की। बताया गया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सही रूप से मिलती है। चिकित्सकों द्वारा नियमित राउंड लिया जाता है। इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। खाने पीने की अच्छी व्यवस्था है। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों की टीम व अन्य कर्मियों से कर एक-एक बिंदुओं पर गहन चर्चा की। जिलाधिकारी ने महिला मैटर्निटी विंग को कोविड 19 अस्पताल के रूप में विकसित किए जाने के निरीक्षण के क्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं राजकीय निर्माण निगम के अभियंता को निर्देश दिया कि सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रखें। उन्होंने सीएमओ सहित अन्य को निर्देश दिया कि इस को पूरी तरह से तैयार रखें और इसमें 200 बेड लगाये जाने की ब्यवस्था रखे। प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरा भी लगाएं। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक पांडेय ए0सी0एम0ओ0 डी0वी0 शाही, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एसपी सिंह,डीपीएम राजेश कुमार, राजकीय निर्माण निगम के अभियंता व अन्य संबंधित चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।