बस्ती(रुबल कमलापुरी)। कोरोना संक्रमण के दौरान बंद रहे सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रों के सभी प्रकार के फीस माफ किये जाने की मांग को लेकर न्यायमार्ग स्थित कार्यालय पर भारत की जनवादी नौजवान सभा ,अभिवाहको की बैठक हुई बैठक में शुल्क माफ किये जाने तथा अध्यापकों के वेतन का भुगतान प्रबंधन और सरकार को मिल कर करने की मांग का ज्ञापन राजपाल को देने का निर्णय लिया गया सियाराम सोनकर ,सुंदरी,वंदना चौधरी और भगवान दींन यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। डीवाईएफआई के जिला अध्यक्ष सियाराम सोनकर ने कहा कि लॉकडाउन में अभिवाहको कई आय चौपट हो गयी है,विद्यालयों में पठन, पाठन बाधित रहा है ऐसे में छात्रों के सभी प्रकार के शुल्क माफ किया जाना उचित है।राज्य सरकार और जिलाप्रशासन को स्पष्ट पूर्ण शुल्क माफी का आदेश निर्गत करना ही होगा। संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष शेषमणि ने वित्त विहीन सहित अन्य विद्द्यालयो द्वारा अभिवाहको पर फीस देने का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष दवाब बनाना और वित्त विहीन विद्द्यालयो के प्रबंधकों का जंन प्रतिनिधि के साथ जा कर जिलाधिकारी से वार्ता कर डीआइओएस से पत्र जारी करना निंदनीय और संवेदन हीनता है। संगठन ऐसे कुप्रयासों की निंदा करता है। संगठन की उपाध्यक्ष सुंदरी ,वंदना ने अध्यापको के वेतन भुगतान की जिम्मेदारी प्रबंधन व सरकार के वहन करने की मांग राज्यपाल महोदय से की गई है। कार्यक्रम में सोनी ,नीलू ,सियाराम, अनिता, पूनम, भगवानदीन,बृजेश,सुरेन्द्रमोहन शर्मा, शेष मणि, दिनेश यादव आदि दर्ज़नो शामिल रहे।