वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 135 पेटी शराब के साथ दो हिरासत में लिया
बैतालपुर (देवरिया)। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा निर्मित 135 पेटी अवैध शराब सहित चालक समेत दो को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि सभी शराब की पेटियां भूंसे में छुपाया गया था। इस मामले में वाहन समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।।
वाहन की सघन चेकिंग के दौरान एक ट्रक तेज रफ्तार में आता दिखाई दिया। जिसको डयूटी पर तैनात सिपाही रामचंद्र मौर्य ने रोककर कागज दिखाने को कहा। कागज मांगते ही चालक गाड़ी की स्पीड बढ़ा कर भागने लगा। पुलिस ने गाड़ी को दौड़ा कर चेक पोस्ट से लगभग सौ मीटर दूर से पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़ी गई गाड़ी को थाने लेकर चली गई। इस दौरान चौकी प्रभारी राकेश पाण्डेय, हेड कांस्टेबल कलीम शेख, हेड कांस्टेबल अजीत पाठक, आनन्द सिंह वाहन चेकिंग में शामिल रहे। उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विजय सिंह गौर ने बताया कि बैतालपुर चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम से अवैध शराब सहित चालक समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।