डॉ की कार पर रोज सुबह हरा कपड़ा फेंक देता है सिरफिरा, सीसीटीवी फुटेज वायरल, कालोनी में फैला कोरोना का डर
रिपोर्ट– अमित कुमार
लोकेशन–गोरखपुर
गोरखपुर।गोरखपुर के तिवारीपुर क्षेत्र के सूरजकुण्ड कालोनी पिछले दो दिनों से एक संदिग्ध युवक दन्तरोग के एक डॉक्टर की खड़ी कार पर कपड़ा फेंक रहा है। इसका सीसीटीवी फुटेज खूब हो रहा वायरल सीसीटीवी कैमरे में कैद साइकिल सवार युवक कपड़ा फेंककर जाते दिखाई पड़ रहा है। युवक कहां का रहनेवाला है, वह कपड़े क्यों फेंक रहा है डॉक्टर व उनके परिवारीजन भी नहीं बता पा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कपड़े को जलवा दिया है। कालोनी के लोग सिरफिरे को कोरोना से ग्रसित बताकर उस पर वायरस फैलाने की कोशिश करने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूरजकुण्ड पावर हाउस के पास के रहनेवाले मनीष कुमार श्रीवास्तव दन्त रोग के चिकित्सक हैं। मनीष कुमार की कार घर के सामने खड़ी रहती है। पिछले कई दिनों से सुबह उन्हें दिखाई पड़ा कि उनकी कार पर किसी ने कपड़े फेंक दिए हैं। डॉक्टर मनीष ने जब सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो साइकिल सवार एक युवक हरे रंग का कपड़ा पहनकर कपड़े फेंक जाते दिखाई पड़ता है। डॉक्टर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को हल्के से लेते हुए कपड़े को जलवा दिया। रविवार की सुबह भी कार पर एक कपड़ा फेंका गया था। सीसीटीवी कैमरे में फिर वही युवक हरे रंग का शर्ट पहनकर कपड़ा फेंककर साइकिल से जाते दिखाई पड़ा। उधर, इलाहीबाग में भी एक महिला ने तीन घरों में कपड़ा फेंका है। वह भी एक घर के सीसी कैमरे में कैद हो गई है। किसी भी अधिकारी ने अभी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया हैं।