तिवारीपुर थाना क्षेत्र में आंधी और तूफान से एक की मौत एक घायल,

तिवारीपुर थाना क्षेत्र में आंधी और तूफान से एक की मौत एक घायल,

तिवारीपुर पुलिस सूचना मिलते है पहुची घटना स्थल पर घायल को उपचार के लिए भेजा हॉस्पिटल।

गोरखपुर: बीती रात तेज़ आंधी और तूफान की वजह से शहर में कही पेड़ गिर गए तो कही किसानों की फसल बर्बाद होने की सूचना आयी है लेकिन सबसे ह्रदयविदारक घटना तिवारीपुर में घटी जहा तेज़ हवाओ की वजह से एक लड़के की मौत हो गयी तो एक बुरी तरह घायल हो गया पूरा मामला तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग का है जहाँ आरिफ 22 वर्ष पुत्र अनवर की आंधी में दीवार गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गयी वही तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अशफाक 35 वर्ष पुत्र अब्दुल समद गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों लड़के अपने घर के टीन शेड के अंदर सो रहे थे बगल वाले पड़ोसी की दीवार तेज़ हवाओ की वजह से उनके ऊपर गिर गयी जिसकी वजह से एक कि मौत हो गयी इस सूचना पर फौरन तिवारीपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुची और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए भेजा।