Ambedkarnagar
दबंगो के आगे जलालपुर पुलिस नतमस्तक
ब्यूरो-ऐ. के. चतुर्वेदी
अंबेडकर नगर जलालपुर कोतवाली के अन्तर्गत दबंग परिवार ने ढहा दी नवनिर्मित दीवाल,पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की नही जा रही है !
जलालपुर कोतवाली नगर पालिका क्षेत्र के उष्मापुर वार्ड निवासी राम नवल राजभर पुत्र रामप्रसाद ने पूर्व में बनी नींव पर दीवाल का निर्माण बीते शनिवार को करा रहे थे।इसी दौरान दबंग बिपक्षी की दर्जन भर के करीब महिलाएं हाथ मे लाठी डंडे लेकर भद्दी भद्दी गाली देते हुए नवनिर्मित दीवाल को गिरा दिया।पीड़ित ने पुलिस को लिखित सूचना देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।शिकायत पर हल्का सिपाही सुनील ने जांच कर कोतवाल से कहने की बात कर काम रोकवा दिया और मुकदमा दर्ज करने के बजाय अब गेंद उपजिलाधिकारी के पक्ष में फेंक दिया।जब पीड़ित उपजिलाधिकारी का आदेश लेकर कोतवाली को देगा तभी निर्माण कार्य शुरू कर सकता है।अपने ही जमीन पर निर्माण कराना टेढ़ी खीर है।डिप्टी एसपी आरपी राय ने बताया कि कोतवाल से बात कर कार्यवाही का निर्देश दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो उपजिलाधिकारी के साथ मौके का निरीक्षण किया जाएगा।