Uncategorized
दर्शन करने गई महिला की चेन कटी
नौपेड़वा/जौनपुर:-स्थानीय थाना क्षेत्र के साईनाथ मंदिर पर सोमवार को मलमास मास में दर्शन करने पहुँची वृद्ध महिला की चेन कट गई। पुलिस शक के आधार पर कुछ महिलाओं को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर गाँव निवासी श्यामादेवी सुबह साईनाथ मन्दिर दर्शन करने गई थी। लाइन में लगकर श्यामा जैसे ही मन्दिर में जलाभिषेक हेतु गई भीड़ का फायदा उठाकर किसी महिला ने चेन काट ली। पुलिस तीन महिलाओं को शक के आधार पर पूछताछ हेतु थाने ले आई।