दलित महिला को पीटकर किया अधमरा पुलिस ने नहीं दर्ज किया एफ आईआर
रिपोर्ट/रायबरेली शिव शंकर मिश्रा की
रायबरेली जनपद के थाना डीह क्षेत्र की लोधवारी ग्राम पंचायत के पूरे भगवान तिवारी गांव की दलित महिला रामकली पत्नी स्वर्गीय राम दुलारे को गांव पूरे दुबे के दबंग एवं सरहंग किस्म के व्यक्ति गोलू द्विवेदी पुत्र अशोक कुमार द्विवेदी ने लाठी-डंडों से मारपीट कर अधमरा कर दिया गया। जिससे दलित महिला बेहोश हो गई। महिला के पुत्र सदाशिव द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर दी गई। लेकिन पुलिस द्वारा मेडिकल तो दूर एफआईआर दर्ज करना भी जरूरी नहीं समझा गया। दलित महिला के परिजनों द्वारा बताया गया कि उनके सिर में काफी चोट लगी हैं। जिसके कारण वह ज्यादा बोल भी नहीं पा रही हैं। उनके दोनों कानों से खून बह रहा है। परंतु स्थानीय पुलिस द्वारा न मेडिकल कराया गया न ही एफआईआर दर्ज किया गया। हां एक चीज पुलिस जरूर कर रही है दलित महिला के ऊपर दबाव डालकर सुलह समझौता का भरपूर प्रयास कर रही है। पीड़िता को यह भी ताकीद किया जा रहा है, कि लाक डाउन खत्म हो जाने दो। तुम्हारा मुकदमा लिख दिया जाएगा। जब पुलिस का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो थानाध्यक्ष डीह का मोबाइल काल रिसीव नहीं हुई। सोचने वाली बात यह है कि मरणासन्न गंभीर रूप से चोटिल महिला को दुर्भाग्यवश अगर कुछ हो गया तो लाक डाउन खत्म होने पर पुलिस किसका मुकदमा दर्ज करेगी। यह तो थाना स्थानीय के जिम्मेदार ही बता सकते हैं।