Uncategorized
दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी पर चली गोली
सुलतानपुर:-जयसिंहपुर कोतवाली से 500 मीटर दूरी पर स्थित बगिया चौराहें के चौक दियरा रोड पर स्थित सोनी ज्वेलर्स की दुकान पर दो बाइक सवार चार सशत्र बदमाशो ने दुकानदार ओम प्रकाश सोनी को मारी गोली,गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर,घटना से इलाके में सनसनी,मौके पर एसएसपी सूर्यकांत त्रिपाठी,सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद,घटना को अंजाम देने के बाद शातिर बदमाश फरार,फोरेंसिंक टीम कर है रही जांच। समाचार लिखे जाने तक किसी हताहत की खबर नही।