दूसरे दिन क्षेत्र में देखने को मिला टिड्डियों का आतंक,किसानों के चेहरों पर छायी मायूसी की किरण

टिड्डी दल की आमद से तराई के किसानों पर पड़ा संकट

निर्वाण टाइम्स

निघासन खीरी।(प्रशांत पांडेय/चमन सिंह राणा) क्षेत्र में टिड्डी दल के पहुंचते ही किसानों के चेहरों पर मायूसी की किरण देखने को मिली।खेतो में लहराती फसलों पर मंडराते दल को देखकर किसानों के पैरों जमीन तले खिसक गई।बुधवार शाम अचानक टिड्डी दल के आने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग खेतो को ओर दौड़ पड़े और अपने अपने तरीक़े से दलों को खेतों से भगाने का प्रयास किया बावजूद इसके बड़ी संख्या में पहुचे दल ने कई किसानों की फसलों को देखते ही देखते चट गई। खड़ी फसल वह चाहे धान की हो या गन्ने की फसल को चट कर बर्बाद कर है।गांवों में उनके पहुंचने की जानकारी होते ही किसानों में अफरातफरी मच गई।कोई थाली कोई ड्रम कोई मोटरसाइकिल धुआं करके तो कोई पटाखे जाला के हार्न आदि तरह तरह के उपकरणों से शोर शराबा कर उन्हें भगाने का प्रयास किया।गुरुवार को टिड्डी दल निघासन में ब्लाक परिसर एबलान स्कूल की तरफ देखने को मिला और बाद में दल चखरा सुख्खनपुरवा रकेहटी सहित दर्जनों गांवों में दस्तक दी।इस टिड्डियो के झुंड से किसानों का हाल बेहाल है रकेहटी में किसानों के साथ साथ गन्नापर्वेक्षक अनिल कुमार भी किसानों के साथ दिखे।