देवरिया : शिवपुर ग्राम में कोरोना मरीज मिलने से गाँव को सील किया गया

 

रुद्रपुर (देवरिया)। कोरोना वायरस ने हालात इतने खराब कर दिए है कि अब इंसान ही इंसान को देख कर डर रहा है। रूद्रपुर तहसील क्षेत्र धीरे धीरे कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ रहा जिससे क्षेत्रवासी भयभीत है बाहर से आ रहे प्रवासियों के आगमन से लोग भयभीत है, अब हालात ऐसे हो गए है कि गली मोहल्लों में मामूली सर्दी जुकाम या बाहर से आये प्रवासियों को लोग शक की नजरों से देख रहे है ।

शुक्रवार को तहसील के शिवपुर ग्राम में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर संक्रमित के गांव एवं मोहल्ले को सील कर दिया गया है।आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। मौके पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। खाद्य सामाग्री पहुंचाने के लिए जरूरी उपाय किया जा रहा है। मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री तलाशी जा रही है। पूरे ग्राम सभा को सील कर दिया है व बाहरी आवागमन बंद कर दिया गया है।जयप्रकाश निषाद पुत्र राम दुलारे निषाद ओमान से लगभग दस दिन पहले आया प्रवासी था तथा कवारन्टीन में था। प्रशासन व डॉक्टरों की टीम ने गाँव सैनिटाइजर कराया।मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा होने से क्षेत्रवासी भयभीत है।उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश, कोतवाली स्टाफ ,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.धमेन्द्र सिंह के साथ अस्पताल स्टाफ पूरी मुस्तैदी के साथ दिखे।