धारदार हथियार से पिता ने की पुत्री की हत्या

 

पुलिस ने हत्या आरोपी को किया गिरफ्तार

तिलोई, अमेठी। थाना मोहनगंज क्षेत्र के पूरे बसावन मजरे तिलोई में एक पिता ने अपनी पुत्री को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतारा दिया पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और घटना को अंजाम देने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पूरे बसावन मजरे तिलोई निवासी रामचंदर रैदास पुत्र बब्बू ने मंगलवार को लगभग बारह बजे घर में मौजूद अपनी 18 वर्षीय पुत्री रीतू गौतम को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया घटना की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया वहीं घटनास्थल पर संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतका के पिता को रामचंद्र को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया है
बताते चले कि इसी गांव निवासी छेट्दू रैदास की बेटी का दस जून को ब्याह था कल तेल पूजन था उसी कार्यक्रम रीतू भी गयी थी उसने छेद्दू रैदास की पत्नी से कहा कि बेटी का ब्याह कर लो और आपके बेटे सुधीर गौतम का ब्याह मैं अपने साथ करुगी जिसकी सूचना पिता को पता चला तो वह आपे से बाहर आकर पिता और पुत्री से बहस शुरु हो गयी लेकिन पुत्री अपनी जिद्द पर ही अडी रही जिसके चलते पिता ने अपनी बेटी पर तबाड तोड चाकुओं पर प्रहार करना शुरू कर दिया जिससे लडकी जमीन पर गिर गयी और घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया फिलहाल इस घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है मृतका के बाबा बब्बू ने बताया कि मृतका की मां 15 साल पहले मर गई थी हम लोगों ने नाती सुरेंद्र गौतम व लड़की रीतू को पाल पोस कर बड़ा किया एवं शिक्षित करने के लिए बीए द्वितीय राजाकान्ह पी0जी0डिग़ी कालेज की पढ़ाई करवाई है परंतु आज उसके पिता ने उसकी हत्या कर दी घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है मामले में थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि पिता रामचंद्र द्वारा अपनी ही पुत्री रीतू की हत्या की है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।