LUCKNOW
नए वर्ष की शुभकामनाओ के साथ चालक सेवा का आगाज ।
लखनऊ:- चालक सारथी वेलफेयर एसोशिएसन के नव निर्मित संस्था के पदाधिकारियो ने संस्था संस्थापक सुशील तिवारी को नव वर्ष की बधाई के साथ चालत हितो के संघर्ष के लिए संगठन को मज़बूत करने पर चर्चा की गई।1जनवरी 2018 की शाम सारथी कार्यालय आशियाना ,आलमबाग मे चालक सारथी वेलफेयर एसोशिएसन की पहली बैठक मे संस्था के संस्थापक सुशील तिवारी के साथ -साथ अध्यक्ष जुबेर अहमद,पंकज दूबे,गुफरान अल्वी,कमलेश पाठक,गोविंद विश्वास ,समीम गाजी,सुरेश कुमार ,ताहिर अहमद वारसी ,धर्मेनद्र त्रिपाठी के आदि पदाधिकारी उपस्थिति रहे। जिस मे चालक हित के लिए हर संम्भव मदद की वय्वस्था पर चर्चा हुई।