नगर थाना क्षेत्र में डूबने से एक युवक की मौत

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। नगर थाना क्षेत्र के चंदो ताल के एक हिस्से में स्थित खोभवा तालाब में बुधवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगर बाजार कस्बे के दक्षिण टोला निवासी अशोक (35) पुत्र कन्हैया अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर खोभवा तालाब में पाली गई मछलियों की रखवाली का काम करता था। बुधवार को सुबह वह तालाब पर अकेले रखवाली कर रहा था। बताया जा रहा है कि मछली मारते वक्त फिसलकर तालाब में जा गिरा। उसे पानी में उतराता देख करीब 11 बजे सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। अशोक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। पत्नी सरोज के अलावा तीन बच्चों की जिमेदारी उस पर थी।