Uncategorized
नगर पालिका अध्यक्ष का नया फरमान
भंडारे में नही मिलेगा फ्री में टैंकर
सुल्तानपुर :- नगरपालिका के अध्यक्ष पति आये दिन नए कारनामे से जनता को चौकाते रहते है उसी क्रम में मंगलवार को फरमान जारी करते हुए जलकल को हनुमान मंदिरों पर आयोजित भंडारों में टैंकर भेजने पर रोक लगा दी ।
बताते चले शहर के डाकखाने स्थित पंचमुखी हनुमानगढ़ी पर मंगलवार को भंडारे व प्रसाद वितरण का आयोजन समजसेवीओ द्वारा किया गया था । जिसमे जे ई जल कल पंकज वर्मा से एक टैंकर पानी की मांग की गई थी जिस पर वह टैंकर भेजने पर सहमत थे पर इसकी भनक अध्यक्ष पति अजय जायसवाल को लगी तो यह बात उन्हें नागवार लगी उन्होंने तत्काल टैंकर भेजने पर रोक लगा दी । यही नही फरमान सुनाते हुए बोरिंग व निर्माण हेतु मिलने वाले टैंकरों पर भी रोक लगा दी ।जिससे आयोजको में हड़कम्प मच गया लोगो ने इसकी सूचना सभासद अमोल बाजपेयी को दी सभासद अमोल द्वारा जलकल कर्मियो से बातचीत में यह खुलासा हुआ ।जिसपर तत्काल जलकल जाकर निर्धारित शुल्क जमा करवाकर टैंकर प्राप्त किया गया तब जाकर कही भंडारा शुरू हो सका ।अध्यक्षपति कि इस कार्यशैली से आयोजको में रोष का माहौल है ।लोगो का कहना है कि धार्मिक आयोजनों में सफाई जलापूर्ति नगरपालिका द्वारा निःशुल्क किया जाता रहा है शुल्क लगाना अध्यक्ष की छोटी मानसिकता का प्रतीक है ।