नगर पालिका द्वारा अवैध निर्माण संबंधी प्रस्ताव पारित किया जाना कतई नियमसंगत नहीं : जेपी गुप्ता एडीएम

मुजाहिद खान रामपुर

 

रामपुर । नगर पालिका परिषद द्वारा स्वीकृति के उपरांत शहर में नालों पर हुए अवैध अतिक्रमण के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने उप जिलाधिकारी सदर को अवैध निर्माण के संबंध में प्रदान की गई स्वीकृति के बारे में स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त आख्या प्रेषित करने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा अवैध निर्माण संबंधी प्रस्ताव पारित किया जाना कतई नियमसंगत नहीं है इसलिए प्रस्ताव की स्वीकृति के दौरान बोर्ड द्वारा किए गए आदेश सहित बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों के विवरण के साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर उपजिलाधिकारी सदर से आख्या उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
11 जुलाई को बारिश के पानी के निकास एवं वार्डों में साफ सफाई के दृष्टिगत किए गए निरीक्षण के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बने नालों पर भारी अवैध निर्माण पाया गया था तथा यह भी ज्ञात हुआ कि नगर पालिका द्वारा बोर्ड की बैठक में इन अवैध निर्माणों के संबंध में स्वीकृति भी प्रदान की गई है, जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं।