Uncategorized
नही रुक रही वारदाते स्थानीय लोग परेशान
नही रुक रही वारदाते स्थानीय लोग परेशान
राजधानी लखनऊ थाना
जानकीपुरम दिन-ब-दिन क्राइम का स्तर बढ़ता ही चला जा रहा है नहीं लग रहे पुलिस के हत्थे अपराधी 1 दिन में दे रहे हैं दो-दो तीन-तीन वारदातों को अंजाम आम पब्लिक घर में निकलने से रही है डर ऐसा ही एक मामला देखने को मिला
सेक्टर-8 में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल से बच्चे को लेकर लौट रही महिला से चेन लूट ली। वहीं कुछ ही दूरी पर जानकीपुरम की सेकंड मूवर खड़ी रही उनको लूट की भनक तक नहीं लगी। ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। लुटेरे सीसीटीवी में कैद हो गए।
स्कूल से बेटी को लेने गयी थी पीडिता
जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 9 निवासी नरेन्द्र कुमार बीएसएनएल हजरतगंज में अकाउंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। नरेन्द्र ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता बेटी श्रेया को पास के महाराजा अग्रसेन स्कूल लेने गई थी। वह छुट्टी के बाद सोमवार को करीब सुबह 11:35 पर बेटी श्रेया को स्कूल से लेकर पैदल घर जा रही थी। तभी अचानक सेक्टर 8 पानी टंकी के पास बिना नम्बर की एक अपाची बाइक पर दो सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन व पर्स लूट कर भाग निकले। नरेंद्र के मुताबिक पर्स में करीब तीन सौ रुपया, मोबाइल व घर की चाभियां थी
पत्रकार जुबेर अहमद