LOCAL NEWS
निर्धन परिवारों के लिए सहारा बना घर सुलतानपुर फाउंडेशन
घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा मोलानापुर टेडहुई गाँव में गरीब परिवारो को ऊनी गरम कपड़े वितरित किये गए , संस्था द्वारा ऐसे जरूरतमंद जगहों की पहचान करके ये अभियान पूरे ठंड के मौसम चलाया जा रहा है , संस्था ने 16 दिसम्बर से डीएम आफिस के पास रैन बसेरा भी खोला हुआ है ।
वस्त्र वितरण कार्यक्रम में नीरज कसौधन , आकाश शर्मा , नारायण कसौधन गुल्फाम विवेक अमन दीपक मौजूद रहे