एस.पी.तिवारी/अश्र्वनी बाजपेई
बेहजम-खीरी।कोतवाली नीमगांव परिसर में सीओ मितौली व एसडीएम मितौली मौजूदगी में क्षेत्र के धर्मगुरुओं व संम्भ्रात लोगो के साथ बैठक कर सोशल डिस्टेडिंग के साथ घर रहने का पाठ पढ़ाया गया।कोतवाली नीमगांव परिसर में सीओ मितौली शितांशू सिंह व एसडीएम मितौली दिग्गविजय सिंह की मौजूदगी में कोतवाली परिसर में रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक की गयी।जिसमें क्षेत्र के संम्भ्रात लोगो सहित धर्म गुरू मौजूद रहे ।मौके पर मौजूद सीओ मितौली ने क्षेत्र के मौलानाओं की मांग पर मस्जिद में रमजाना माह को देखते हुए एक साथ चार लोगों को नमाज पढ़ने तथा नमाज पढ़ते समय सोशल डिस्टेडिगी बनाये रखते निमाज पढ़ने की इजाजत देते हुए कोरोनो वायरस के चलते घरों में रहने की अपील की इस मौके पर प्रभारी इंस्पेक्टर नीमगांव राजकुमार व चौकी प्रभारी सिकंद्राबाद राजेश कुमार चौधरी ,बेहजम चौकी प्रभारी हरिदास चौरसिया सहित कस्बा सिकंद्राबाद निवासी प्रधान पति विपिन कुमार ,इजराइल खां ,तथा बरगदिया प्रधान रामलौटन सहित क्षेत्र के तमाम संम्भ्रात लोगो मौजूद रहे।