नेपाल में बने बांध से मोहाना नदी का भारतीय सीमा में तेजी से कटान शुरू

 

प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत

प्रशांत पांडेय/गुरूमीत सिंह विर्क

तिकुनिया खीरी।भारत नेपाल सीमा पर बह रही मोहाना नदी ने बॉर्डर के गांव रननगर इंन्दर नगर के किसानों की जमीनों को काटना शुरू कर दिया है।नदी की कटान से गाँव शकी दूरी 50 मीटर तक रह गई है जिसको लेकर किसानों में अफरा-तफरी मची हुई है।किसानों ने प्रशासन से कटान रोकने का बंदोबस्त कराए जाने की मांग की है।भारत नेपाल सीमा पर ग्राम रननगर वा इंन्दर नगर बसा हुआ है।मोहाना नदी बीते 2 वर्षों से तेजी से कटान करते हुए गांव की ओर तेजी से बढ़ती आ रही है।जिसके चलते ग्रामीणों की धान वा गन्ने की फसल नदी में समाती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया नेपाल सरकार द्वारा मोहना नदी के किनारे किनारे अपनी सीमा में बांध बना लिया गया है।जिसके चलते नदी में बाढ़ आने पर नदी का पानी भारत की सीमा में तेजी से फैल जाता हैऔर कटान शुरू हो जाता है।यही कारण है इस बार मोहाना नदी का कटान काफी तेजी से हो रहा है।ग्राम इंदरनगर वा रननगर निवासी गुरु लाल सिह मोहन सिह तारा सिंह बूटा सिंह नौलखीया देवी के घर के निकट करीब 30 से 80 मीटर की दूरी पर नदी कटान करते हुए पहुंच चुकी है। जिसके चलते लोग के घर कटने की संभावना प्रबल होती जा रही है ग्राम रननगर के किसान शिव शंकर प्रेम कल्लन हरजीत सिह महल सिंह जोखू लाल निषाद राजेश कुमार ने बताया खेत नदी में कट रहा है।जिसको लेकर किसानों में अफरा-तफरी मची है। कहीं यह कटान ग्रामीणों के लिए घातक न बन जाए।इस बाबत सिंचाई विभाग के एस डी ओ सभाजीत सिह ने बताया की नदी का सर्वे किया गया है‌ एस्टीमेट प्रपोजल बनाकर शासन को भेजा जा रहा है।मंजूरी मिलते ही बारिश के बाद बांध बनाकर कटान रोकने के प्रभावी कदम उठाया जायेगा।