बस्ती
जिला न्यूज संवाददाता सुबास पाठक
रुधौली:तहसील क्षेत्र माननीय प्रमुख सचिव श्री सुरेंद्र चंद्र नोडल अधिकारी को नियुक्त जिला बस्ती नोडल अधिकारी पुलिस बस्ती श्री विजय भूषण आईजी नोडल अधिकारी द्वारा अस्थाई सब्जी मंडी स्थल बखिरा रोड रुधौली का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में पाया गया की सब्जी व फल के विक्रय के लिए थोक विक्रेताओं को बड़े चबूतरा पर स्थान दिया गया है तथा प्रत्येक दुकानदारों के मध्य चार- चार फीट की दूरी रखी गई है फुटकर विक्रेताओं को जो इससे सामान खरीदेंगे उन्हें चबूतरे के बाहर खड़े होने के लिए सफेद गोले बनाए गए हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग लागू हो सके मंडी के मुख्य गेट पर पुलिस की भी तैनाती की गई है जो सभी प्रवेश करने वाले क्रेता विक्रेता को पास चेक करते हैं तथा बिना पास वाले व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाता है साफ-सफाई की व्यवस्था थी मिले सब्जी मंडी के निरीक्षण के पश्चात प्रमुख सचिव द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मंडी में प्रत्येक दिन ब्लीचिंग कराई जाए तथा सभी दुकानदारों एवं फुटकर विक्रेताओं को मास्क उपलब्ध कराई जाए सैनिटाइजिंग के लिए सैनिटाइजर भी रखवाया जाए और प्रमुख सचिव आईजी महोदय समुदायिक किचन का मुआयना किया प्रमुख सचिव को बताया गया 400 से 500 व्यक्तियों का भोजन बन रहा है प्रमुख सचिव द्वारा किचन का साफ-सफाई का निर्देश दिया गया अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया तहसील में एक थर्मश स्कैनर रखा जाए जिससे तहसील के कर्मी को आवश्यक कार्य से तहसील आने वाले बाहर व्यक्तियों का थर्मल स्कैनिंग किया जाए नोडल अधिकारी द्वारा नगरपंचायत रुधौली में दूध वितरण के बारे में भी जानकारी ली जिसमें एसडीएम रुधौली द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत में पराग दूध की एजेंसी है जिसमें दूध की आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है और ग्रामीणों द्वारा दूध पहुंचाए जाते हैं और उनका पास जारी किया गया