नोडल अधिकारी ने बिलासपुर में साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन गंभीरता पूर्वक नहीं कराये जाने पर व्यक्त की नाराज़गी
रामपुर।नोडल अधिकारी विकास गोठलवाल ने अपने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन शहर के घेर मर्दान खान,चाह खज़ान खा,बिलासपुर गेट,बरेली गेट,बाजार नसरुल्लाह खान सहित विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था देखी।इसके बाद नोडल अधिकारी शाहबाद गेट,पहाड़ी गेट,रोडवेज बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन होते हुए पुराने रोडवेज पहुंचे जहां जलभराव की समस्या देखी।उन्होंने अधिकारियों को जलभराव की समस्या को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया।इसके बाद नोडल अधिकारी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर आइसोलेशन वार्ड,इमरजेंसी वार्ड एवं कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार पूर्वक पूछताछ की तथा कहा कि कोविड हेल्प डेस्क की सक्रियता को बढ़ाया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो सके।इस दौरान नोडल अधिकारी जौहर मेडिकल कॉलेज में बनाए गए एल वन सेंटर भी पहुंचे तथा स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इसके बाद नोडल अधिकारी विकासखंड शाहबाद के ग्राम मथुरापुर एवं डूंडावाला में पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन पानी की टंकियों का जायजा लिया जिसमें निर्माण की धीमी प्रगति पर उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम से नाराजगी भी व्यक्त की।मिलक के ग्राम गंगापुर कदीम के बाद नोडल अधिकारी बिलासपुर के कोटा जागीर गांव पहुंचे।गांव में गंदगी देखकर नोडल अधिकारी ने नाराज़गी व्यक्त की,साथ ही विकास कार्य भी बेहतर न होने पर असंतोष व्यक्त किया।इसके बाद नोडल अधिकारी नगर पालिका परिषद बिलासपुर पहुंचे नगर पालिका क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा की साफ सफाई व्यवस्था एवं सैनिटाइजेशन का कार्य अभियान के दौरान भी गंभीरता पूर्वक नहीं कराया जा रहा है जिस पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की।