LOCAL NEWS
पता पूछने के बहाने जेब से चुराया मोबाइल, लोगों ने पकड़ की धुनाई
लुधियाना : जनकपुरी इलाके में पता पूछने के बहाने जेब में से मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक आरोपित की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पीटने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस ने जनकपुरी निवासी मोहम्मद सहिबाज की शिकायत पर आरोपित ढोलेवाल निवासी सैमसंन नारिस के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता मोहम्मद सहिबाज के मुताबिक वह जनकपुरी इलाके में अपने मामा के साथ किसी काम के सिलसिले में गया था। इस दौरान आरोपित सैमसंन आया और उससे पता पूछने लगा। इसी दौरान आरोपित ने मोहम्मद सहिबाज की जेब से मोबाइल चोरी कर लिया। मौके पर ही मोहम्मद सहिबाज को काबू कर लिया। मोहम्मद सहिबाज के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने सैमसंन की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपित सैमसंन को काबू कर उसके कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी हुई है। जनरेटर के पार्ट्स और चार टायर चोरी