पत्नी के चरित्र पर शक पति ने तेजाब फेक किया पत्नी को किया था धायल पति गिरफ्तार।
गोरखपुर।बीते दिनों थाना गुलहरिया थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल डुमरी नंबर 1 टोला तेतरिया में श्री राम निषाद द्वारा पारिवारिक विवाद को लेकर अपनी पत्नी के उप रात में सोते समय एसिड अटैक किया गया इस अटैक से पत्नी के पास सो रही उनकी पुत्री आंशिक रूप से जली थी इस घटना के सम्बंध में थाना गुलहरिया में आरोपी पति श्री राम निषाद के खिलाफ मुकदमा संख्या 18/2020 दर्ज किया गया।यह घटना अत्यंत गम्भीर एवम सनसनी थी जीसकी गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने इस घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया।जिसके क्रम में एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडेय के अगुवाई में मुखबिर की सूचना पर गुलहरिया थाने की पुलिस ने आरोपी पति श्री राम निषाद को गुलहरिया बाजार के स्टेट बैंक के सामने से गिरफ्तार किया आरोपी पति ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था इस लिए इस घटना को अंजाम दिया।
फिलहाल आरोपी पति को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।