पनवाड़ी जिला महोबा पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान
पनवाड़ी जिला महोबा पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान
अयोध्या प्रसाद लगभग 70-80 के उम्र के है ग्राम स्योडी़ थाना पनवाड़ी जिला महोबा में निवास करते परिवार के भरण पोषण के लिए ग्राम मे ही सोना चांदी के आभूषण विक्रय कर जीविका चलाते हैं ग्राम के सुरेन्द ने इनका बैग आभूषणो से भरा छीन लिया असहाय वृद्ध अयोध्या प्रसाद रोते विलखते पनवाड़ी थाना जिला महोबा पहुचे आनन फानन में पुलिस ने सुरेन्द को गिरफ्तार तो किया और तीन दिन बाद छोड़ दिया लाचार वृद्ध एस पी महोबा और अन्य अधिकारियों की चौखटो में में भटक रहा पर सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया पुलिस जाँच का हवाला देकर टहला रही महीनो बीते पर कार्यवाही नगण्य, योगी सरकार अफसरशाही की भेंट चढ़ रही पीड़ित असहायो का मोह भंग हो रहा, जहाँ जाँच शब्द का प्रयोग हुआ वही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता सब अयोध्या प्रसाद को जीते जी न्याय की आशा आये मीडिया परिवार के पास
सुने लाचार असहाय वृद्ध की आप बीती पीडित अयोध्या प्रसाद के अनुसार बैंग में तीन किलो चांदी और 26 ग्राम सोना था
निर्वाण न्यूज टाइम्स के लिए।
न्यूज संवाददाता रमन दीक्षित की रिपोर्ट बुंन्देलखण्ड महोबा।