पाजिटिव युवक का गांव , हाट स्पाट में हुआ तब्दील
पाजिटिव युवक का गांव , हाट स्पाट में हुआ तब्दील
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
कोविड-19 महामारी के बीच चल रहे लाक डाउन के दौरान क्षेत्र के एक गांव में कोरोना पाजटिव युवक के मिलने पर प्रशासन ने गांव को सील करके उसे हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया है ।
थाना सफदरगंज क्षेत्र के एक गांव में विगत दिनों मुम्बई से आए युवक की जांच में संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके गांव पहुंचकर वहाँ की गतिविधियों का निरीक्षण करने के उपरांत बैरिकेडिंग करते हुए गांव को सील कर उसे हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया मौके पर पुलिस बल की तैनाती करके गांव को सिनिट्राइज किया गया है गांव में दूध सब्जी फल तथा रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओ को डोर टू डोर पहुंचाने के लिए 8 लोगों को तथा दवाइयों की होम डिलीवरी के लिए 2 मेडिकल स्टोरों को भी नामित किया गया है वहीं निगरानी के लिए खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार को हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्र का मजिस्ट्रेट बनाया गया है ।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि पाजिटिव युवक के गांव को सील करने के बाद आवागमन की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है गांव के सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है हाट स्पाट क्षेत्र पर पैनी नजर रखी जा रही है।
बॉक्स
किया कोरन्टीन
पाजिटिव युवक के पांच साथियों को प्राथमिक विद्यालय में तथा उसके परिवार के सदस्यों में सात लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जांच करने के उपरांत उन्हें उनके घर में ही प्रशासन ने कोरेन्टीन कर दिया है ।