Uncategorized
पार्टी व सरकार के सामाजिक-समरसता, विकास व सुशासन के एजेंडे को जन-जन तक पहुँचाउंगा:- राजेश गौतम विधायक
सुल्तानपुर:-कादीपुर विधायक नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा (अनुसूचित मोर्चा) राजेश गौतम का प्रथम जिला आगमन पर भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। सुपर मार्केट स्थित बीजेपी मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अगुवाई में आयोजित समारोह में सैकड़ों भाजपाइयों ने राजेश गौतम को फूल मालाओं से लाद दिया।
इसके पूर्व शहर पहुँचने पर नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष (अनुसूचित मोर्चा) विधायक राजेश गौतम ने भाजपाइयों के साथ पं० दीनदयाल उपाध्याय एवं बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।तत्पश्चात बीजेपी कार्यालय पर आयोजित स्वागत अभिनंदन समारोह में शामिल हुए।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए राजेश गौतम ने कहा पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर निष्ठा पूर्वक कार्य करुगा।पार्टी के सामाजिक समरसता, विकास व सुशासन के एजेंडे को काशी क्षेत्र में जन-जन के बीच पहुँचाने में कोई कोर-कसर नही छोड़ूगा।उन्होने कहा सरकार हर तबके के विकास व खुशहाली के लिए काम कर रही है।
सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पारदर्शी ढंग से पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास करूगा।उन्होने आगे कहा समाज के गरीब वर्ग विशेषकर दलित, शोषित, वंचित वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए पूरी ताकत झोकूगा।उन्होने पार्टी द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी के लिए नेतृत्व, पार्टी पदाधिकारियोंं व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया ।
स्वागत समारोह की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने अपने संबोधन में कादीपुर विधायक राजेश गौतम को भाजपा अनुसूचित मोर्चे का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधायक राजेश गौतम अपने व्यवहार व कार्यकुशलता के कारण नई संगठनात्मक जिम्मेदारी पर जरूर खरे उतरेगे।और पार्टी की मजबूती के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे।
भाजपा के जिला मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि स्वागत अभिनंदन समारोह में पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,महामंत्री कृपाशंकर मिश्रा, शशीकांत पांडे
भाजपा नेता लालमणि सिंह,युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता संदीप सिंह,विजय त्रिपाठी,जिला मंत्री धर्मेन्द्र बबलू, प्रात्येष सिंह,पूर्व जिला महामंत्री संजय सिंह सोमवंशी, राजन चौधरी उपस्थित रहें। स्वागत अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का संचालन भाजपा के शहर अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे ने किया।
इसी कड़ी में स्वागत अभिनंदन समारोह में भाजपा नेता आनन्द द्विवेदी,कादीपुर मंडल अध्यक्ष डा० सुरेश सिंह, डा०अनुराग पांडे,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहित सिंह,रामेन्द्र प्रताप सिंह,रजनीश मिश्रा, संजय सिंह कमांडर, नगर महामंत्री मनोज चतुर्वेदी, अजय विक्रम सिंह, दिनेश चौरसिया, आशीष सिंह रघुवंशी, बद्री पांडे, अमरनाथ मिश्रा, देवेश सागर कसौधन, मोहित साहू, राम सिंह, प्रशून मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।