>> दरियापुर व कछेलिया गांव में जलभराव देख डीएम ने प्रधान व सचिव पर दिए कार्यवाई के निर्देश
पाली, हरदोई ( दुर्गेश दीक्षित )। डीएम पुलकित खरे एवं एसपी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बैजूपुर का निरीक्षण कर बाढ़ के खतरे का जायजा लिया, तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जाते समय मार्ग पर पड़ने वाले दरियापुर एवं कछेलिया गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव को देख डीएम ने प्रधान व सचिव पर कार्यवाई के निर्देश भी दिए।
गर्रा नदी के तटवर्ती गांव बैजूपुर में सिंचाई विभाग द्वारा बनाये गए बांध का डीएम श्री खरे एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण कर अवलोकन किया। आपको बता दे कि गर्रा नदी में बाढ़ आने से बैजूपुर में भारी कटान से काफी नुकसान होता था। जिसको लेकर वित्तीय बर्ष 2019-20 में गर्रा नदी के किनारे तटबन्ध व पौधरोपण के तहत यहां 700 मीटर में 1 करोड़ 17 लाख की लागत से बांध बनाया गया हैं, इसमें सीमेंट के खम्बे व लोहे के जाल का इस्तेमाल किया गया हैं। डीएम एवं एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि हर साल गांव का कृषि व आवासीय भूभाग बाढ़ के सैलाब से कट जाता हैं। 2013 में यहां बाढ़ से भीषण कटान हुआ था। निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्रामीणों से अन्य समस्याएं भी सुनी, ग्रामीण बिटोली ने डीएम को बताया कि उसका अब तक शौचालय नहीं बना, जिस पर डीएम ने प्रधान शशिकुमार को शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। वहीं बैजूपुर गांव आते समय रास्ते मे पड़ने वाले दरियापुर व कछेलिया गांव में जलभराव देख डीएम श्री खरे नाराज़ हो गए। उन्होंने प्रधान व सचिव पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम एवं एसपी गर्रा पुल पाली पहुंचे और यहां नदी में बाढ़ के खतरे का जायजा लिया, और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम शाहाबाद अतुल श्रीवास्तव, सीओ शाहाबाद उमाशंकर सिंह, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एमके गुप्ता, विवेक शुक्ला, पाली थानाध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी व अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।