बस्ती(रुबल कमलापुरी)। लाचार पिता की गुहार, मेरी बेटी को बचा लो सरकार पति की मौत के बाद बंधक बनाकर रखें है बेटी के ससुराल वाले बंधक बेटी की जान माल की सुरक्षा को लेकर मजबुर पिता खा रहा दर दर की ठोकर बेटी व उसके मासूम बच्चों के साथ कभी भी हो सकती है कोई अनहोनी 3 माह पहले दामाद की एक हादसे मे हुई थी मौत पालिसी का पैसा हड़पने के लिए ससुर सास व देवर जबरन करा रहे हैं स्टांप पेपर पर दस्तखत जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा संतराम ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, सीएम, डीजीपी को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर बेटी व उसके मासूम बच्चों की सुरक्षा की लगाई गुहार।बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के गोठवा गांव का मामला।