Uncategorized
पुलिस के जबरन किरायेदार से मकान खाली कराने का मामला,
इलाहाबाद
हाईकोर्ट ने एसएसपी इलाहाबाद को तीस मई को किया तलब,
सीओ कर्नलगंज और एस एच ओ शिवकुटी भी तलब,
बगैर किसी आदेश के किरायेदार को बेदखल करने का है आरोप,
पांच मार्च 2018 को भारी पुलिस बल के साथ की गई थी कार्रवाई,
याचिका में सीओ कर्नलगंज पर लगाये गए हैं गम्भीर आरोप,
रिश्तेदारों के लिये मकान खाली कराने का आरोप,
किरायेदार शिवा सिंह ने दाखिल की है अवमानना याचिका,
मकान खाली कराने पर हाईकोर्ट ने लगायी थी रोक,
जस्टिस यशवन्त वर्मा की एकलपीठ में हुई सुनवाई ।