Basti
पुलिस ने अभियान चलाकर खुले हुए दुकानों का काटा चालान
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। पुलिस ने नगर पंचायत बभनान बाजार में चलाया चेकिंग अभियान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आदेश जारी कर कहे थे कि सभी दुकाने प्रत्येक दिन खुलेंगे लेकिन दवा दूध किराना सब्जी आदि दुकानें छोड़कर बाकी की दुकानें साप्ताहिक बंदी शनिवार को पूर्णता बंद रहेगा। इसको देखते हुए चौकी इंचार्ज बभनान अरविंद यादव ने अपने टीम पुलिस कर्मियों के साथ खुले हुए दुकानों का चालान काटा कपड़ा जूता चप्पल हार्डवेयर जैसे अन्य दुकान खुले थे स्थानीय पुलिस ने कटा चालान।