अमरोहा (सुनील कुमार)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर अपनी कुछ मांगे जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की पूर्ण लॉकडाउन के समय सभी कॉटन वेस्ट ढोलक आदि उद्योगों एवं किसान दुकानदार मे सभी घरेलू कनेक्शनों के बिल सरकार द्वारा माफ किए जाएं विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर किसानों एवं गरीबों का उत्पीड़न बंद किया जाए ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की सिंचाई के समय को देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा 18 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जाए लोगों की बिल सही करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा विशेष काउंटर की व्यवस्था की जाए समाजवादी पार्टी के समय में प्रस्तावित 220 केवी का बिजली घर चचौरा का कार्य तुरंत चालू कराया जाए रहरा में 132 के बिजली घर का निर्माण कराया जाए जिससे 33 111 केवी बिजली घरों को समय से विद्युत आपूर्ति मिल सके अगर सरकार द्वारा इन बिंदुओं पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो समाजवादी पार्टी एक बड़ा जन आंदोलन करने को विवश होगी ज्ञापन देने वालों में संदीप गुर्जर अंशु त्यागी युसूफ कुरैशी फैसल अल्वी विकी अब्बासी बदर कुरैशी शाहनवाज अंसारी आरिफ अख्तर भानु प्रताप जफर जूरीद आदि मौजूद रहे।