बस्ती(रुबल कमलापुरी)। हर्रैया के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल होने बसपा सुप्रीमो मायावती के दिल्ली पार्टी कार्यालय पर आज की ज्वानिंग पूर्वांचल में बसपा को मिली मजबूत करने के लिए मायावती ने सौपा कमान जल्द ही और बड़े चेहरे होंगे शामिल कांगेस को छोड़ कर फिर पुरानी पार्टी बसपा में वापसी।