पूर्व चेयरमैन डॉ सईद ख़ाँ के आवास पर शहीदों को दी गई श्रंद्धाजलि

 

पिहानी ( हरदोई) अनुराग गुप्ता । भारत- चीन सीमा पर देश की हिफाज़त करते हुए शहीद होने वाले जवानों की शहादत को लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ. सईद खां के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन हुआ । भारत मां के वीर सपूतों की शहादत को सलाम करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर शहीदाने वतन को खिराज ए अकीदत पेश किया गया। अपने सम्बोधन में पूर्व चेयरमैन डॉ. सईद ने कहा कि सभी लोग चीनी समान का वहिष्कार करें। अब वक्त आ गया है कि पीएम चीन को उसकी इस नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब दे। इस दौरान, अकील खां, नईम खां, डॉ फरीद, रिजवान कुरैशी, मसूद ख़ाँ, सोनू ख़ाँ, असफाक ख़ाँ, नईम ख़ाँ, उस्मान ख़ाँ आदि मौजूद रहे।