Uncategorized
पूर्व विधायक पुत्र ने युवक को मारी गोली
जौनपुर/केराकत कोतवाली के बीती रात केराकत कोतवाली के खटहरा गांव और पतौरा गांव के सरोज बस्ती के दो पक्षो में आपसी विवाद में एक पक्ष के मनोज कुमार सरोज की पिस्टल से चली गोली से दूसरे पक्ष जितेंद्र सरोज को लग गई जिनको लोगो द्वारा जिला चिकित्सालय में ले जाया गया है।वही केराकत कोतवाली में मनोज के खिलाफ तहरीरी दे दी गई है।बताया जा मनोज की शिवनगर बाजार में सरकारी शराब की दुकान है।लेकिन घायल पक्ष गांव के लोग गांव में ही चोरी छिपे देसी शराब बेच रहे थे। जिसके बारे में मनोज सरोज समझने गया था। लेकिन बात में दोनो में मारपीट में बदल गई।और मनोज की पिस्टल से चली गोली से जितेंद्र सरोज घायल हो गया ।उक्त मामले में थाना केराकत पर आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तरी हेतु दबिस दी जा रही है
रिपोर्ट:-ओमप्रकाश पांडेय