Uncategorized
पेड़ गिरने से 2 युवकों की मौत
पेड़ गिरने से 2 युवकों की मौत
अम्बेडकर नगर जनपद के बसखारी ब्लाक अन्तर्गत बरही जाने वाले रोड पर अरूसा आलम पुर ग्राम सभा रोड पर अचानक एक पेड़ रोड पर गिर जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार धर्मेंद्र कुमार प्रजापति एवं मिथुन आत्मज राजाराम निवासी रसूलपुर पेड़ के नीचे आ जाने के कारण बुरी तरह घायल हो गए जिनको 108 नंबर डायल करने पर एंबुलेंस पहुंच नहीं सकी इस रास्ते पर जा रहे एक कार से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया यहां एंबुलेंस कर्मियों की लापरवाही से जनता मैं काफी नाराजगी देखी गई।
ब्यूरो -अंशुमालि कान्त चतुर्वेदी