पैकोलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा गाँजा तस्कर

 

बस्ती( रुबल कमलापुरी ) । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के नेतृत्व में गाँजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे पैकोलिया थाना के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने टीम के साथ किया गिरफ्तार पुलिस ने तस्कर शिवपूजन गुप्ता को किया गिरफ्तार पुलिस ने तस्कर के पास से 1 किलो 200 ग्राम गाँजा किया बरामद गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- SHO शिवाकांत मिश्रा-उपनिरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी-का०अभिषेक सिंह-का०शिव कुमार यादव-का०सत्येंद्र यादव- का०गिरजा शंकर वर्मा रहे।