Amroha
पैगंबरपुर सुखवासी लाल गांव में राशन डीलर के चुनाव में घुसी बड़ी राजनीति
वोटिंग होने से तीस मिनट पहले चुनाव किया गया रद्द
अमरोहा (सुनील कुमार)। तहसील काठं के गांव पैगंबरपुर सुखवासी लाल में राशन डीलर के चुनाव में घुसी बड़ी राजनीति वोटिंग होने से तीस मिनट पहले चुनाव किया गया रद्द बूथ स्थल पर झगड़ालू लोगों ने अशांति भंग करने की पूरी की कोशिश पुलिस प्रशासन थाना कांठ ने किया शांत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव पैगंबरपुर सुखवासी लाल में राशन की दो दुकानें हैं एक दुकान के राशन डीलर द्वारा इस्तीफा होने के बाद शुक्रवार के दिन 10:30 पर चुनाव होना था राशन डीलर के चुनाव में पद के लिए 4 प्रत्याशी दावेदार रहे वोटिंग होने से 30 मिनट पहले नेता प्रवृत्ति के लोगों ने अड़चन लगाकर चुनाव को रद्द करवा दिया उच्च अधिकारी इस मामले में मौन रहे चुनाव बूथ पर मौजूद अधिकारियों ने चारों कैंडिडेट व पब्लिक को समझाया और आगामी तारीख आने तक इंतजार करने को कहा